Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर क्यों कहा कि कांग्रेस बार बार देश को डराने का कर रही काम

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार चल रहा हैं और इस बीच पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी मौका देखते ही कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर की विवादित टिप्पणी का जवाब दिया। अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और पार्टी लोगों को डराने के तरीके ढूंढ रही है। 

बस इसके बाद प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। परमाणु बम है, परमाणु बम है कहकर कांग्रेस हमें डराती है लेकिन पाकिस्तान उसे बेचने के लिए बाजार में उतरा है लेकिन उसे कोई खरीदने वाला नहीं मिल रहा क्योंकि उसकी क्वालिटी इतनी खराब है।

बता दें की पीएम ने ओडिशा के कंधमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं संभल के चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये सिर्फ कांग्रेस के लोग हैं जो देश के मन को भी मार रहे हैं।

pc- aaj tak