Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्यों मांग रहे माफी? कहा आगे से नहीं करूंगा अब ये काम....
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से लेकर देश के कई राज्यों के लिए चुनावी रणनीति तय कर चुके प्रशांत किशोर को भी इस बार झटका लगा है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की थी और इस भविष्यवाणी को लेकर वो राजस्थान के पूर्व सीएम के निशाने पर भी आए थे। ऐसे में अब उनकी भविष्यवाणी भी फेल हो गई है। इधर लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया है कि सीटों को लेकर भविष्यवाणी करने में उनसे बड़ी भूल हुई है।
क्या कहा प्रशांत किशोर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रशांत किशोर ने कहा कि सीटों को लेकर पूर्वानुमान लगाने में गलती हुई है और वह इसे लेकर माफी मांगने के लिए तैयार हैं। प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की कि अब वह चुनावों में सीटों का पूर्वानुमान लगाने की कोई भविष्यवाणी नहीं करेंगे। बता दें की प्रशांत ने भाजपा को इन चुनावों में 300 पार बताया था और गठबंधन को 370 के ऐसे में भाजपा तो 240 के ही आंकड़े पर पहुंच पाई है।
गलती की स्वीकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीटों की भविष्यवाणी को लेकर हुई गलती को स्वीकार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस चुनाव में मैं और मेरे जैसे पोलस्टर की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है। मैं इसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं प्रशांत किशोर से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस तरह की भविष्यवाणी आगे भी करते रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैं अब चुनावों में सीटों को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा।
pc-mp tak,navbharat, ndtv