Lok Sabha Elections: जयपुर ग्राणीण सीट पर कांग्रेस के इस पूर्व दिग्गज को चुनाव लड़ा सकती है भाजपा

इंटरनेट डेस्क। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन किया जा रहा है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है। 

अब पार्टी की ओर से बची हुई दस सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाना बाकी है। भाजपा की ओर से राजधानी जयपुर की दोनों सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो जयपुर ग्रामीण से सीट से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के एक पूर्व दिग्गज नेता को टिकट दे सकती है। 

जयपुर ग्रामीण से सीट से  भारतीय जनता पार्टी पूर्व सांसद लालचंद कटारिया पर बड़ा दांव खेल सकती है। कटारिया हाल ही में कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए थे। वह इस सीट पर पहले कांग्रेस की ओर से जीत हासिल कर चुके हैं। इसके बाद वह मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी बने थे। भाजपा की उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी हो सकती है। 

PC: hindi.news18