Lok Sabha Session: 26 जून को चुना जाएगा लोकसभा का नया स्पीकर, इस बार विपक्ष भी दिख रहा स्पीकर के लिए लाइन में

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद अब 24 जून से लोकसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में नए सांसदों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी और साथ ही लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। लेकिन इस बार मामला थोड़ा दिलचस्प हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि सत्ता और विपक्ष, दोनों ही स्पीकर के लिए उम्मीदवार उतार सकते हैं। ऐसे में अगर विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी स्पीकर पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार उतारता है, तो ये पहली बार होगा, जब स्पीकर के पद के लिए जबरदस्त मुकाबला होगा।

सर्वसम्मति से भी हो सकता हैं चुनाव
वैसे आप बता दें  और जो मीडिया रिपोटर्स हैं उनके अनुसार तो आजाद भारत में आज तक लोकसभा स्पीकर को हमेशा सर्वसम्मति से चुना गया है और सिर्फ चार स्पीकर- एमए अयंकर, जीएस ढिल्लों, बलराम जाखड़ और जीएमसी बालयोगी ही ऐसे रहे हैं, जिन्हें दोबारा इस पद के लिए चुना गया है। हालांकि इस बार इंडिया ब्लॉक स्पीकर का चुनाव भी लड़ सकता है, दरअसल, विपक्षी गठबंधन डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है। उसका कहना है कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद नहीं मिलता है, तो फिर वो स्पीकर का चुनाव भी लड़ेंगे।

26 जून को होंगे स्पीकर के लिए चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा स्पीकर का चुनाव 26 जून को होगा। जबकि, डिप्टी स्पीकर के चुनाव की तारीख स्पीकर तय करेंगे। 24 जून से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। दो दिन नए सांसदों के शपथ ग्रहण का काम होगा। 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।

pc- hindustan, MInt,india today