इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव जीतकर आए कई सांसदों ने दो दिनाें में लोकसभा का सत्र शुरू होने के बाद शपथ ग्रहण कर ली है और आज स्पीकर का चुनाव होना है। वहीं अभी भी कई सांसद ऐसे हैं जो इन दो दिनों में लोकसभा में कई कारणों से नहीं पहुंच पाएं है। ऐसे में उन सांसदों का शपथ ग्रहण रूक गया हैं, अब इन सांसदों का शपथ ग्रहण कब होगा ये जानने की कोशिश करेंगे। वैसे इनके शपथ नहीं ले पाने के कारण कई है।
कौन से सांसद नहीं ले सके शपथ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिन नेताओं ने शपथ नहीं ली है, उनमें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, नुरुल इस्लाम और सपा सांसद अफजाल अंसारी शामिल हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद और अमृतपाल सिंह भी शपथ नहीं ले पाए है। ऐसे में अब इनका शपथ ग्रहण समारोह बाद में होगा।
अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद हैं जेल में बंद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा स्पीकर के लिए आज चुनाव होना है। उससे पहले एक बार फिर 7 में से 4 सांसदों का नाम बुलाया जाएगा, अगर हाजिर होंगे तो शपथ दिलवाई जाएगी और नहीं हाजिर होंगे तो उनके बिना ही मतदान होगा। पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्वाचित अमृतपाल सिंह संसद सदस्य के रूप में शपथ नहीं ले सके, क्योंकि वह जेल में बंद हैं। इसी तरह, बारामूला लोकसभा सीट से निर्वाचित इंजीनियर राशिद सोमवार को सांसद के रूप में शपथ नहीं ले सके क्योंकि वह भी जेल में है।
pc- sansad.in,jagran,www.mid-day.com