Los Angeles fire: लॉस एंजेलिस में आग से अरबों का नुकसान, घर छोड़कर भाग रहे लोग, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले हुए खाक
- byShiv
- 10 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस शहर के एक बड़े भाग को जलाकर राख कर दिया है। इस आग से अब तक अरबों रुपयों का नुकसान हो चुका हैैं खबरों की माने तो आग ने कई रिहायशी इलाकों को भी अपनी जद में ले लिया है। आग इतनी फैल गई है कि वहां के मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है।
घर छोड़कर भाग रहे लोग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लॉस एंजेलिस में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन कर्मियों की कई टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं। वहीं बताया जा रहा हैं कि आग से दस लोगों की मौत भी हो गई। आग से 10 हजार इमारतें जल गईं हैं और हजारों लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं।
बढ़ रही है आग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और लोगों को निकालने में अफरा-तफरी मच चुकी है। उधर, अमेरिकी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आग का जोखिम शुक्रवार तक जारी रहने वाला है।
pc- aaj tak