LPG Price 2025: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी, महंगाई में एक और झटका, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
- byShiv
- 08 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। महंगाई के इस दौर में जहां लोग कुछ सस्ता होने की उम्मीद कर रहे हैं वहीं केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाती ही जा रही है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा कर आम लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि सरकार ने एक साल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव किया है. आखिरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में 9 मार्च 2024 को बदलाव किया गया था। तब सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी।
जाने कितने बढ़े दाम
बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया गया है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी भविष्यवाणी की है, सरकार ने कहा है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जा सकती है।
क्या कहा पेट्रोलियम मिनिस्टर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी की ओर से जानकारी दी गई है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया गया है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हा गई। कोलकाता में दाम 829 रुपए से बढ़कर 879 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए से बढ़कर 853.50 रुपए और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए से बढ़कर 868.50 रुपए हो गए। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साल के बाद ये बदलाव देखने को मिला है।
pc- upstox.com