LPG Price: एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटोती, नई साल पर लोगों को मिली महंगाई से राहत
- byShiv
- 01 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज नए साल का पहला दिन हैं और लोगों को सुबह उठते ही एक अच्छी खबर मिली हैं और वो ये कि एलपीजी के दामों में गिरावट हो गई है। ग्राहकों के लिए यह राहत भरी खबर रही। एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटोती के बाद लोगेंा को थोड़ी महंगाई से राहत मिलेगी। बता दें कि आज से सिलेंडर 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी पूरे देश में हुई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है।
नहीं हुआ बदलाव
वैसे आपो बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था।
14 किलों का कितने में मिल रहा
बता दें कि दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक जनवारी को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है। बता दें कि एलपीजी कंपनिया कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में हर महीने घटत बढ़त कर रही है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं कर रही है।
pc- tv9