LPG Price: सुबह सुबह आई बड़ी खुश खबरी, गैस सिलेंडर के दाम में फिर से कटौती, अब चुकानी होगी ये कीमत
- byShiv sharma
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज एक अप्रैल हैं और आज नए वित्त वर्ष का पहला दिन भी हैं। ऐसे में पहले ही दिन सरकार ने लोगों को बड़ी अच्छी और काम की खबर दी हैं और वो ये की आज से गैस सिलेंडर के दामों में कटौती हो गई हैं जिसका लाभ लोगों को मिलेेगा। इस कटौती के साथ ही लोगों की जेब पर भार भी कम आएगा।
बता दें की सरकार ने 1 अप्रैल की सुबह-सुबह आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी दी और आज से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी। नई कीमत आज से लागू हो गई है। बता दें की तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को कम किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई है।
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस के लिए आपको जो दाम पिछले महीने में थे वो ही चुकाने होंगे। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 800 रुपए के उपर है।
pc- www.business-standard.com