Maha Kumbh 2025: अघोरी साधु की मौत के बाद यह क्रिया होती हैं शव के साथ, होता हैं इतना खोफनाक की डर से कांप जाएंगे आप...40 दिन बाद मुंडी मांगती हैं....
- byShiv sharma
- 08 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है और ऐसे में यहां नागा साधुओं के साथ में अघोरी साधु भी पहुंच रहे है। अघोरी बाबाओं की दुनिया रहस्यमयी होती है और तो और उतनी ही डरावनी कहानी अघोरी की मौत के बाद की होती है। तो आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में आए अघोरी साधुओं के बारे में और उनकी मौत के बाद की कहानी को।
नहीं जलाते हैं शव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह कहा जाता हैं कि अघोरी साधु की मृत्यु होती है तो उसके शव को जलाया नहीं जाता है। अघोरी साधु की मौत होने पर चौकड़ी लगाकर शव को उलटा रखा जाता है। मतलब सिर नीचे और टांगे ऊपर। फिर सवा माह तक इंतजार किया जाता है कि उसके शव में कीड़े पड़े। उसके बाद को शरीर को वहां से निकालकर मुंडी को छोड़कर शेष शरीर को गंगा बहा दिया जाता है। ऐसे करने के पीछे मान्यता यह है कि गंगा में उसके सारे पाप धुल जाते हैं।
अधोरी की मुंडी पर होती हैं क्रिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि सवा माह से दफन अघोरी के शरीर को वापस निकालकर उसकी मुंडी की 40 दिन की क्रिया चलती है। 40 दिन की क्रिया के बाद जब मुंडी पर शराब डाली जाती है तो मुंडी उछलना शुरू कर देती है। जितनी उस अघोरी ने साधना की है, जितनी भी तंत्र किए हैं वो मुंडी बात करेगी। आवाज देगी शराब मांगेगी। कहते हैं कि अघोरी हठधर्मी होते हैं। ये अगर किसी बात पर अड़ जाएं तो उसे पूरा किए बगैर मानते नहीं हैं।
pc- zee news