Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा से पहले कुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, हर तरह बनी जाम की स्थिति, 35 किमी दूर तक फंसे लोग

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ को लगभग एक महीना पूरा होने को हैं और अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां आ चुके हैं, बड़े बड़े संत महात्माओं का यहा से प्रस्थान हो चुका हैं लेकिन श्रद्धालुओं के आने में अभी कमी नहीं आ रही है। लगातार प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता जा रहा है। वहीं माघ पूर्णिमा के पहले ही 42 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है, श्रद्धालुओं का रोजाना आना यहां लगातार जारी है और माघ पूर्णिमा के दो दिन पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने को आतुर हैं। 

लगा हुआ हैं बड़ा जाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रयागराज आने वाले लगभग सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है। लखनऊ की तरफ से प्रयागराज आने वाले रास्ते पर 35 किलोमीटर पहले से ही जाम लगना शुरू हो गया है, जहां लोगों ने बातचीत में अपना दर्द बयां किया कि वह पिछले 4 से 5 घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं। वहीं जो लोग इस जाम को गांव के रास्ते या पुराने रायबरेली प्रयागराज मार्ग के रास्ते काटकर आगे बढ़ पा रहे हैं वह लोग आगे बेला कछार पार्किंग पर रोक दिए जा रहे हैं, जो कि लगभग 18 किलोमीटर पहले है और यहां से बड़ी संख्या में लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। बेला कछार पार्किंग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की गाड़ियां खड़ी हैं, जहां से कुछ लोगों को ही शटल बस सेवा का लाभ मिल पा रहा है, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में है और शटल बस सेवा की लोगों को ले जाने की कैपेसिटी कुछ हजारों में है, जिस कारण बड़ी संख्या में लोग पैदल भी जा रहे हैं।

प्रयागराज में बाइक सेवा भी हुई तेज
हालांकि प्रयागराज में इस वक्त बाइक सेवा बड़ी तेजी से चल रही है। प्रयागराज के रहने वाले लड़के बाइक से लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो मुफ्त में सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक लोगों से किराया वसूल रहे हैं और लोग पैदल चलने की मार कम झेलनी पड़े इसलिए कोई भी पैसा देने को तैयार है।

pc- abp news, livevns.news