Maha Kumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु, सीएम योगी सुबह 4 बजे से वार रूम से कर रहे निगरानी
- byShiv
- 12 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज माघी पूर्णिमा हैैं और इस अवसर पर संगम तट पर घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ प्रयागराज के 44 घाटों पर महास्नान जारी है। यहां आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ स्नान कर रहे है। सरकारी अनुमान के मुताबिक, माघ पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। फिलहाल संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
खुद सीएम बनाए हुए हैं नजर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद पुलिस अधिकारी मंगलवार को और सक्रिय नजर आए और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहनों के पहुंचने, खड़ा करने और निकालने के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में तैनात। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम से निगरानी कर रहे हैं।
व्यवस्था में लगा प्रशासन
प्रयागराज में काली रोड को बंद कर दिया गया है । केंद्रीय अस्पताल के सामने से रूट डायवर्जन लागू हो गया है। शास्त्री पुल के नीचे से सामने वाली रोड से यात्रियों को डायवर्ट कर बांध पर भेजा जा रहा है। यह काली रोड के पीछे का मार्ग है। काली मार्ग का इस्तेमाल वापसी के लिए किया जा रहा है। जहां से रूट डायवर्जन है वहां से यात्रियों को घूमकर केंद्रीय अस्पताल के बगल से लाल रोड के द्वारा मेला क्षेत्र के बाहर चुंगी की ओर भेजा जा रहा है।
pc- sudarshannews.in, jagran