Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी 5 फरवरी को लगाएंगे संगम में डुबकी, इससे पहले गृह मंत्री शाह आएंगे प्रयागराज
- byShiv
- 22 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे है। ऐसे में अब तक कई वीवीआईपी भी यहां आ चुके है। इसी कड़ी में आगे भी अब संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुं पहुंचेंगे। इस बीच बड़ी खबर यह हैं कि महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पीएम मोदी 5 फरवरी को आएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को आएंगे। इससे पहले 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह संगम में स्नान करेंगे।
आएंगे बड़े वीवीआईपी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन संभावित दौरों को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी नए तरीके से रिव्यू में जुट गई हैं। गंगा जल की रोज जांच कराई जा रही है। अब जांच टीम में एटीएस भी शामिल हो गए हैं। शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो चुका है। वह संगम स्नान, गंगा पूजा के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
सीएम कर रहे लगातार बैठके
बता दें कि यूपी के सीएम भी प्रयागराज में लगातार बैठके कर रहे है। हाल ही में उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा- आगामी दिनों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का प्रयागराज आगमन प्रस्तावित है। वहीं आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी।
pc-aaj tak