Maha Kumbh 2025: संगम के पानी को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भड़के सीएम योगी पर, कहा - VIP को भी...
- byShiv
- 19 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्रयागराज महाकुंभ में तटों के पानी के स्तर की जो रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सौंपी है, वह डराने वाली है। 9 से 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग जगहों से लिए गए सैंपलों में पानी को नहाने योग्य तक नहीं माना गया है। अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी इस मामले में सीधे-सीधे सरकार को दोषी ठहरा दिया है।
शंकराचार्य ने बताया कि उन्होंने पहले ही इस मामले को उठाया था लेकिन सरकार और प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानांद ने कहा, ये बात नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कुंभ के आरंभ होने के पहले ही बता दी थी। उन्होंने कहा था कि गंगा और यमुना की धाराएं स्नान लायक नहीं है।
शंकराचार्य बोले, जो मूल व्यवस्था करनी थी कि लोगों को स्नान के लिए शुद्ध जल मिल सके वो तो नहीं मिली। एनजीटी ने जब पहले आदेश दिया था तब भी हमने महाकुंभ अधिकारियों से कहा था कि आप रोज तटों पर से पानी का सैंपल लेकर रिपोर्ट सार्वजनिक कीजिए कि पानी नहाने योग्य है या नहीं लेकिन इन लोगों ने नहीं किया।
PC- india tv hindi