Maha Kumbh 2025: हर्षा रिछारिया और IIT बाबा के बीच निकला ये कनेक्शन, बाबा ने छोड़ा आश्रम, सच आया सामने

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में महाकुंभ लगा हैं करोड़ों की संख्या में साधु और आम आदमी धर्म की गंगा में डुबकी लगा रहे है। इस बीच नागा बाबाओ और अघोरियों को तपस्या करते देखा जा सकता है। इन सबके बीच अलग अलग कामों से पहचान बना चुके कई साधु संत भी सोशल मीडिया पर छाएं है। इन सबके बीच दो नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो हैं हरियाणा के अभय सिंह जिन्हें आईआईटी बाबा के नाम से जाना जाता है. वहीं दूसरी कहानी एंकर व मॉडल रह चुकीं हर्षा रिछारिया की जो पहले खुद को साधु बता रही थी और बाद में मना कर कहती रही की वो कुंभ छोड़ रही है। हालांकि अब पता चला हैं की ये दोनों ही एक कनेक्शन में बंधे है। 

दोनों का हैं कनेक्शन
जी हां आज भारत में इनकी चर्चा किसी सेलिब्रिटी की तरह हो रही है, लोग इन्हें ज्यादा से ज्यादा देखना और इनके बारे में पढ़ना चाह रहे हैं। इंटरनेट इनसे जुड़ी तमाम खबरों से भरा पड़ा है, इस बीच हर्षा रिछारिया और बाबा अभय सिंह के बीच कनेक्शन निकलने की बात सामने आई है।

हर्षा को फॉलो करते हैं आईआईटी बाबा
महाकुंभ 2025 के जरिए फेमस हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी है, सोशल मीडिया पर उनके करीब 1 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन वे सिर्फ 40 लोगों को फॉलो करते हैं। इन 40 लोगों में हर्षा रिछारिया का नाम भी शामिल है। हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अभी तक हुए ज्यादा इंटरव्यूज के वीडियो क्लिप भी उन्होंने अपने पेज पर शेयर किए हुए हैं। वहीं खबरें यह भी हैं की आईआईटी बाबा को जब घर वाले ढूंढ़ते हुए पहुंचे तो वो आश्रम छोड़ गए और कही और चले गए है।

PC- you tube,ndtv.in