Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में इस काम को करने पर पर लगाई गई रोक, सीएम योगी ने दिए निर्देश

इंटरनेट डेेस्क। महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है, हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर स्नान कर रहे हैं और धर्म कर्म कर रहे है। लाखों की संख्या में यहा साधुओं का जमघट लगा है। इस बीच फिर से महा स्नान की तारीख नजदीक आ रही है।  इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक ली हैं और मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाए।

सीएम ने ली बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ-2025, प्रयागराज में मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा है कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री समेत अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज में आगमन प्रस्तावित है। 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी, इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।

दिए ये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए, जिसे भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, व्यवस्था में लगे लोग आगे बढ़कर मदद करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन व संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

pc- x.com