Maha Kumbh 2025: चर्चा में आए IIT बाबा के बारे में जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, हर माता पिता के लिए हैं एक सबक
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में साधु संत पहुंचे है। कई साधु संत ऐसे हैं जो अपनी अलग ही पहचान रखते है। कोई बोलता नहीं हैं तो कोई खाता नहीं है। किसी ने बर्षों से तपस्या में अपना एक हाथ उपर कर रखा हैं तो कोई हमेशा खड़ा ही रहता है। ऐसे में इस कुंभ में एक ऐसे भी संत मिले हैं जिनके बारे में आप भी जानकर हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक ऐसे बाबा चर्चा में बने हुए हैं, जो आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हैं। ये बाबा हैं अभय सिंह, जिन्होंने संन्यास की राह चुनी हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ उनको ये रास्ता अपनाना पड़ा।
इस कारण बदल गई जिंदगी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अपनी पुराने जीवन पर मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता के लगातार झगड़ों के कारण वह मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे, वह कहते हैं कि बचपन में घरेलू हिंसा का सामना किया, मां-बाप के झगड़े के कारण मैं मानसिक रूप से ट्रॉमा में था, अभय का कहना है कि बच्चों पर घरेलू हिंसा का बहुत गहरा असर पड़ता है। आईआईटी की कठिन पढ़ाई को समझने के सवाल पर अभय ने अपने स्कूली दिनों को याद किया और कहा कि मैं दिन में सोता था और रात 12 बजे उठकर पढ़ाई करता था।
गर्लफ्रेंड से तोड़ लिया रिश्ता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभय ने बताया कि घर में झगड़ों के कारण उनका आत्मविश्वास और रिश्तों में विश्वास टूट गया था, वह कहते हैं कि मुझे ऐसा लगता था कि यदि रिश्तों में यही झगड़े होने हैं तो अकेले ही रहना बेहतर है, यही कारण था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से भी रिश्ता तोड़ लिया और आखिर में जाकर यह फैसला लिया।
pc- manoramanews.com