Maha Kumbh stampede: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कुंभ भगदड़ पर जताया दुखः कहा कि यह समाचार बेहद कष्ट देने वाला

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी की रात भगदड़ मच गई और इसमें कई लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद हर तरह मातम का माहौल है। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महाकुंभ के दौरान भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई श्रद्धालुओं के घायल होने पर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि यह समाचार बेहद कष्ट देने वाला है, मैं ईश्वर से दिवंगतजनों को श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।

पीएम मोदी ले रहे अपडेट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर चुके हैं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है, साथ ही प्रदेश सरकार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मसले पर मंत्रणा की है। 

जो जहां है वहीं करें स्नान- सीएम योगी  
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की घटना के बाद लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें. लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए संगम की ओर जाने का प्रयास न करें। बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान करने के लिए देश और दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है।

pc- ndtv raj,business-standard.com, deccanherald.com