Maharashtra Assembly Elections 2024: सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से लड़ेंगे चुनाव, 45 उम्मीदवार उतारे मैदान में
- byShiv
- 23 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा हो चुकी हैं और इसके साथ ही भाजपा ने 99 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से मैदान में उतरेंगे। मंगलवार को शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
जाने पूरी डिटेल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है, सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है, इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
शिवसेना उम्मीदवारों की लिस्ट
इसके साथ ही महाराष्ट्र की ओवला माजीवडा विधानसभा सीट से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे, परांडा से तानाजी सावंत को टिकट दिया गया है, सावंतवाड़ी से दीपक केसकर मैदान में उतरेंगे, वहीं, पाटण से शंभूराज देसाई और भायखला से यामिनी दाधव को पार्टी ने टिकट दिया है। एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से महाराष्ट्र नव निर्माण के अमित राज ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार दिया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन में शामिल घटक दल साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में अभी महायुति गठबंधन की सरकार है और एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
pc- newsonair.gov.in