Maharashtra Politics: जीतकर भी हार गए एकनाथ शिंदे, नहीं मिलेगा सीएम का पद, जाने किस फार्मूले से भाजपा ने लगा दिया किनारे....
- byShiv
- 28 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर गुरुवार को मुहर लग सकती है। वैसे सीएम भाजपा का ही होगा ये साफ हो चुका है। बुधवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खुद मैदान से हटने के बाद बीजेपी के सीएम के लिए रास्ता साफ हो गया। शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे। वह उनकी पार्टी को मंजूर होगा।
क्या कहा शिंद ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिदें ने मीडिया में आकर कहा कि शिवसेना की तरफ से सरकार के गठन में कोई अड़चन नहीं आएगी। महाराष्ट्र में नए सीएम की ताजपोशी 2 दिसंबर को या इसके बाद संभव है। सीएम शिंदे की प्रेस कांफ्रेंस के फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है। अगला मुख्यमंत्री कैबिनेट को चुनेगा। हम सभी मिलकर फैसला लेंगे।
यह होगा महाराष्ट्र में फॉर्मूला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाराष्ट्र में महायुति 2.0 सरकार में मुख्यमंत्री का पद बीजेपी के पास रहेगा लेकिन दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लागू रहेगा। गुरुवार को महायुति गठबंधन के नेता एक सीएम, दो डिप्टी सीएम फॉर्मूले पर चर्चा करने के लिए बीजेपी आलाकमान से दिल्ली में मिलेंगे। एकनाथ शिंदे ने अगले सीएम के तौर पर बीजेपी नेता के लिए समर्थन करने की बात कही है। देवेंद्र फडणवीस संभावित विकल्प माने जा रहे है। बीजेपी विधायक दल में जिसे नेता चुना जाएगा वही मुख्यमंत्री की शपथ लेगा। बीजेपी विधायकों की बैठक 29 नवंबर को मुंबई में होगी। दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले में एनसीपी से अजित पवार के फिर उप मुख्यमंत्री बनना तय है। वैसे शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की संभावना कम है। ऐसे में शिवसेना के कोटे से कौन उप मुख्यमंत्री बनेगा। यह काफी दिलचस्प हैं।
pc- hindustan