Maharashtra Politics: आखिरकार हो ही गया महाराष्ट्र के सीएम का नाम फाइनल, अब ये नेता संभालेंगे मुख्यमंत्री का पद, भाजपा के इन नेताजी ने बता दिया नाम

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में सीएम के पद के नाम को लेकर चल रही खींचतान आज समाप्त होे सकती है और जल्द ही प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस इससे पहले 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं।

दूसरी बार भी ली थी शपथ
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो  उन्होंने दूसरी बार अक्टूबर 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी। हालांकि, बाद में उन्हें 3 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा था, उसके बाद वे 2022 से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं, फडणवीण नागपुर दक्षिण पश्चिम से 1999 से विधायक हैं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे। महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है, महायुति ने 233 सीटें हासिल की हैं।

तय है फडणवीस का नाम
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। बीजेपी विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बैठक 2 या 3 दिसंबर को होगी। इस बैठक में विधायक दल के नेता के तौर पर आखिरी मुहर लग जाएगी।

pc-swarajyamag.com