Maharashtra Politics: शिंदे के साथ फिर से हो गया खेला, नहीं मिलेगा गृह विभाग और राजस्व विभाग! अमित शाह ने कर दिया....
- byShiv
- 12 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में मुश्किल से तो सीएम का नाम तय हो पाया हैं और अब मंत्रालयों पर रार शुरू हो चुकी है। अभी तक महाराष्ट्र में विभागों के आवंटन को लेकर ही माथापच्ची चल रही है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। महायुति सरकार के सत्ता संभालने के बाद बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच विभागों के आवंटन को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह बैठक हुई है।
क्या हुआर बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ महायुति सरकार में शामिल दलों के बीच पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है, भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी आवंटित किए जाने की संभावना नहीं है।
जल्द होगा विस्तार
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो बीजेपी नेता ने कहा, कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है। शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा, शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है, राजस्व विभाग मिलने की संभावना भी नहीं है। भाजपा मुख्यमंत्री पद सहित 21 से 22 मंत्री पद अपने पास रखेगी, साथ ही चार से पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं।
pc- tv9