Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में होने जा रहा कुछ बड़ा, शिंदे आज छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ! कल बीजेपी की बैठक में होगा सीएम का नाम तय

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, लेकिन प्रदेश का सीएम कौन होगा ये अभी तय नहीं है। तारीख और मुहूर्त तो तय हो चुका हैं, लेकिन अभी तक सीएम का फेस तय नहीं हो पाया है। ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा नतीजों के बाद राजनीति काफी दिलचस्प हो चुकी है। साथ ही महायुति की तीनों बड़ी पार्टियों की मंशाओं पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। दावा है कि भाजपा विधायक दल की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है, लेकिन दुविधा यहीं खत्म नहीं हो रही, क्योंकि अभी पार्टियां मंत्रालयों को लेकर भी अड़ी हुई हैं।

दिल्ली में हैं अजीत
बता दें की देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में हैं और अकेले अजित पवार दिल्ली में बैठे हुए हैं? अभी यह तय ही नहीं हो पा रहा हैं की सीएम कौन होगा कौन सा मंत्रालय किसके पास जाएगा। अजित पवार महायुति के बाकी नेताओं से थोड़ा अलग चलते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचे अजित पवार आज (मंगलवार) भाजपा की टॉप लीडरशिप से मुलाकात करेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और उनका यही कदम चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि एक हफ्ते के दौरान अजित पवार दूसरी बार अपनी पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं।

मंत्रालयों को लेकर फंसी गुत्थी
वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि अजित पवार गुट ने भाजपा से सीएम बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है, वहीं तीनों पार्टियां कैबिनेट में सत्ता के बंटवारे को लेकर तनावपूर्ण बातचीत में उलझी हुई हैं। एक तरफ शिंदे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं तो एनसीपी को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो वित्त मंत्रालय की मांग कर रही है। हालांकि सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भाजपा ये दोनों मंत्रालय नहीं देना चाहती है।

pc- hindustan,jansatta, businesstoday.in