Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री कौन होगा अभी ये तय नहीं, लेकिन शपथ ग्रहण में कौन कौन आएगा यह हो चुका फिक्स, 22 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद...
- byShiv sharma
- 03 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हालांकि सीएम कौन होगा और कौन शपथ लेगा बस यही तय नहीं हो पाया हैं। बाकी सबकुछ तय है, तारीख,मूहुर्त, जगह, लेकिन शपथ लेना वाला तय आज या कल में होगा। वैसे इस कार्यक्रम इतना भव्य बनाने की कोशिश हो रही हैं की आप भी हैरान रह जाएंगे। इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
22 राज्यों के सीएम भी पहुंचेंगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाराष्ट्र के सीएम के शपथ ग्रहण में देशभर के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान करीब 2,000 वीवीआईपी पास जारी किए जाएंगे और मेहमानों के बैठने के लिए 13 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ब्लॉकों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
बनाए जाएंगे 3 स्टेज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन स्टेज बनाए जाएंगे। एक मुख्य स्टेज और उसके दोनों ओर दो छोटे स्टेज बनेंगे। विभिन्न धर्मों के संतों और महंतों के लिए अलग से स्टेज भी बनाया जाएगा। सांसदों, विधायकों और महायुति पदाधिकारियों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बताया जा रहा हैं की शपथ ग्रहण में विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया जाएगा।
pc- moneycontrol.com