Majhi Ladki Bahin Yojana: जाने कब आ सकती हैं आपके खाते में माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक इस योजना की 5 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। वहीं महिलाओं को अब योजना की अगली किस्त का इंतजार है।

कब जारी होगी योजना की अगली किस्त?
महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना में सरकार की ओर से अबतक 5 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।  योजना में लाभ ले रही महिलाओं को छठवीं किस्त का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही माझी लड़की बहिन की अगली किस्त जारी कर दी जाएगी। 

आ सकती हैं जल्द
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने माझी लड़की बहिन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है की योजना में लाभार्थियों के आवेदन की जांच की जाएगी और जो महिलाएं योजना में तय किए गए मापदंडों को पूरा कर रही हैैं उनको किस्त जल्द ही भेजी जाएगी।

pc- IBC24