Mirzapur: अब ऋतिक रोशन की हुई मिर्जापुर में एंट्री, निभाएंगे ये वाला किरदार, कालीन भैया को करेंगे....
- byEditor
- 13 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। वेब सीरीज मिर्जापुर के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनो ही सीजन हर किसी को पंसद आए है। एसे में यह तो तय हैं की जिस जगह और जीस तरह से सीजन थ्री को समाप्त किया गया है उसके अनुसार मिर्जापुर का चौथा सीजन भी आएगा। लेकिन अब खबर यह हैं की मिर्जापुर सीरीज इतनी हिट हो गई है कि मेकर्स ने इसकी फिल्म बनाने का फैसला ले लिया है।
इतना ही नहीं फिल्म में कालीन भैया का रोल कौनसा एक्टर करेगा इसका भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो मिर्जापुर फिल्म में कालीन भैया का किरदार ऋतिक रोशन निभाते नजर आएंगे जो वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने निभाया है।
जैसे ही फैंस को ऋतिक रोशन के कालीन भैया बनने की खबर मिली है तब से वो गुस्सा हो गए हैं, एक यूजर ने लिखा- पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में बेस्ट हैं। सिर्फ एक. वहीं दूसरे ने लिखा-ये फ्लॉप होगी, मिर्जापुर को खराब मत करो। एक यूजर ने लिखा- ऋतिक बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन वे मॉर्डन दिखते हैं जबकि रोल के लिए देसी कैरेक्टर की जरूरत है।
pc- www-news18-com.translate.goog