MP: ससुराल जाना पति को पड़ गया भारी, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया ये गंदा काम, बेचारा रह गया देखता
- byShiv
- 20 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और घटना भी ऐसी की हर कोई हैरान और परेशान हो गया। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए। जी हां पुलिस को सूचना मिली थी कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदा पुलिया के पास दंपती के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों में लूटपाट की है। लूटपाट के दौरान महिला के पति की हत्या कर दी है, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक की पत्नी, मृतक के परिजन और गांव के लोग मौजूद थे।
क्या हुआ था
खबरों की माने तो घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी कि जानकारी संदेहास्पद लगी। इसके कारण पुलिस ने मृतक के परिजनो से पूछताछ की। उन्होंने दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने और मृतक की पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होना बताया। पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में उसकी इच्छा के बगैर चेतमन से कर दी गई थी। माता-पिता के दबाव में आकर शादी तो कर ली लेकिन अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी, इसी बात को लेकर आए दिन पति से लड़ाई झगड़ा होता था।
बनाई थी हत्या की योजना
खबरो की माने तो मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू ने मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई। प्लान के मुताबिक, अपने पति को मायके लेने के लिए बोला, पति 14 दिसंबर को मायके छोड़ने गया था, उसी दिन हत्या का प्लान बनाया था लेकिन योजना सफल नही हो पाई। महिला ने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17 दिसंबर को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजन बनाई। महिला ने मायके से ससुराल लौटते समय मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाई और टॉयलेट का बहाना बनाया,गाड़ी से उतरकर वह जंगल की तरफ गई, तभी बाइक से उसका प्रेमी और उसके दोस्त पहुंचे उन्होंने महिला के पति की हत्या दी।
pc- tv9