MP: ये काम करते करते प्राइवेट पार्ट में फंसी 16 इंच लंबी ये चीज, निकालने के चक्कर में डॉक्टर ने कर दिया ये काम.....
- byShiv sharma
- 25 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक बड़ा ही पेरशान कर देने वाला मामाला सामने आया हैं और इस मामले को सुन हर कोई हैरान भी रह गया। डॉक्टर तक भी ये सोचने को मजबूर हो गए की ये हो कैसे सकता है। जी हां एमपी के छतरपुर में यह मामला सामने आया है। यहां एक मरीज को अस्पताल लाया गया जिसके प्राइवेट पार्ट में लौकी फंसी हुई थी। डॉक्टरों की टीम ने युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी को ऑपरेशन करके बाहर निकाला है। लेकिन उनके भी समझ में ये बात नहीं आ रही हैं की ये कैसे हुआ।
क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के अनुसा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक मरीज लाया गया, उसकी हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों को बताया गया कि मरीज के पेट में दर्द है, मरीज का एक्स-रे करवाया गया, जिसे देख डॉक्टर भी दंग रह गए। मरीज के मल द्वार में लौकी फंसी हुई थी, वो भी पूरी की पूरी। तुरंत उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, ऑपरेशन के बाद लौकी को मरीज के प्राइवेट पार्ट से निकाला गया।
बच गई मरीज की जान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डॉक्टरों ने मरीज से पूछना चाहा कि ये लौकी उसके मल द्वार में कैसे आई। लेकिन युवक ने कुछ भी नहीं बताया। डॉक्टरों ने तब कहा कि इसे ऑपरेशन से ही निकाला जा सकता है। बामुश्किल मरीज की जान बच सकी है। डॉक्टर बोले- हमने मरीज से जानना चाहा कि लौकी कैसे उसके प्राइवेट पार्ट में फंसी। उसने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन हमे ऐसा लगता है कि युवक मानसिक रोगी है। क्योंकि अमूमन मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं।
PC- AAJ TAK