Mukesh Khanna: रामायण में राम बने रणवीर कपूर के लिए अब ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना, बता दिया उन्हें...
- byShiv
- 19 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। इन दिनों महाभारत के ‘भीष्म पीतामाह’ यानी मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। पहले रणवीर सिंह फिर सोनाक्षी और अब रणबीर कपूर के लिए उन्होंने बयान दिया है। इस विवादित बयान के बाद वह फिर चर्चाओं में आ गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की आगामी फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में कास्ट किए जाने पर अपनी चिंता जाहिर की है।
उन्होंने साल 2023 में आई रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र कर कह दिया कि उनके पिछले किरदार, खासकर ‘एनिमल’ में, दर्शकों के मन में भगवान राम के पवित्र चरित्र की छवि को निगेटिव रूप से प्रभावित कर सकती हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के भगवान राम के रूप में कास्ट किए जाने के बारे में पूछा गया। पहले तो इस सवाल के जवाब में वह हिचकिचाए, लेकिन फिर उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, अगर मैंने कुछ कहा तो वे मुझ पर ये आरोप लगाएगे कि मैं हर किसी के बारे में कॉमेंट करता हूं।
मुकेश से फिर पूछा गया कि उन्हें कोई और एक्टर लगता है जो राम का किरदार निभा सकता है, मैं बस वही कहूंगा कि जो भी राम का किरदार निभाए वो ‘राम’ जैसा ही बने ना कि ‘रावण’ की तरह। अपनी रियल लाइफ में अगर वे छिछोरा और गुंडे हैं तो वो स्क्रीन पर दिखेगा। अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आपको पार्टी या ड्रिंक नहीं करना चाहिए।
pc- jantaserishta.com