Munesh Gurjar: जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ने वाली हैं मुश्किले, सरकार उठाने वाली हैं ये कदम
- byShiv
- 10 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार से केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद अब एसीबी मेयर मुनेश के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। इस बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हेरिटेज मेयर पर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेयर मुनेश के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि पट्टे जारी करवाने के लिए दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी द्वारा मेयर के घर से तलाशी में पट्टे की फाइल मिली थी।
वहीं अब खबरें हैं की भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को सरकार ने मुनेश के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है। सरकार के फैसले के बाद मुनेश पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। इस बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जैसे ही एसीबी मेयर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी, उसके साथ ही मेयर को उनके पद से निलंबित कर दिया जाएगा।
pc- sachbedhadak.com