मुनीर की वजह से बढ़ रहा आतंकवाद, पश्चिमी ताकतों के लिए हो रहा सारा खेल; जेल में बंद इमरान खान का बयान
- byvarsha
- 04 Dec, 2025
PC: prabhatkhabar
जेल में बंद इमरान खान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुए झगड़े के लिए पाकिस्तान आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक प्रमुख से मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनकी बहन उज़मा खानम ने मुलाकात की। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इमरान का मैसेज पोस्ट किया।
उर्दू में लिखे मैसेज में इमरान ने कहा, "असीम मुनीर की नीतियां पाकिस्तान के लिए बहुत बुरी हैं। उनकी नीतियों की वजह से आतंकवाद काबू से बाहर हो गया है, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ है।" अफ़गानिस्तान के तालिबान शासकों के ख़िलाफ़ मुनीर की गतिविधियों का कारण बताते हुए इमरान ने पोस्ट में कहा, "आसिम मुनीर को पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की कोई चिंता नहीं है। वह सिर्फ़ पश्चिमी ताकतों को खुश करने के लिए ऐसा कर रहा है। उसने जानबूझकर अफ़गानिस्तान के साथ तनाव भड़काया ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में तथाकथित 'मुजाहिद' के रूप में देखा जाए।"
सीधे तौर पर उसका नाम लिए बिना, इमरान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' (TTP) के विद्रोहियों को दबाने के लिए किए गए ड्रोन हमलों की भी निंदा की। उन्होंने लिखा, "मैं देश के लोगों के ख़िलाफ़ ड्रोन हमलों और सैन्य अभियानों का विरोध करता हूँ। क्योंकि इससे आतंकवाद और बढ़ेगा।" मंगलवार को जेल में बंद इमरान से मिलने के बाद उज़मा ने भी मुनीर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मेरा भाई शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है। उसे जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसीलिए वह गुस्से में है। उसने कहा, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे पूरे दिन जेल की कोठरी में रखा जाता है। उसे थोड़े समय के लिए बाहर जाने दिया जाता है। उसे किसी से बातचीत करने की इजाज़त नहीं है।" इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा, 'असीम मुनीर हर चीज के लिए जिम्मेदार हैं।'





