Naresh Meena: एक थप्पड़कांड और हिल गया टोंक, जाने कौन हैं एसडीएम अमित चौधरी जिन्हें नरेश मीणा ने मारा हैं थप्पड़
- byShiv sharma
- 14 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उप चुनाव में बवाल शुरू हुआ जो पूरे दिन के साथ पूरी रात और अभी भी जारी है। यहां के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग थी। इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। ये थप्पड़कांड ही इस बवाल की जड़ है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संघ ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है।
कौन हैं आरएएस अधिकारी अमित चौधरी
अमित चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं और वह वर्तमान में टोंक जिले के मालपुरा में एसडीएम हैं। अमित चौधरी राजस्थान में साल 2019 बैच के आरएसस अधिकारी हैं, उनका जन्म 14 मई 1992 को हुआ है। अमित चौधरी मूलरूप से अलवर के रहने वाले हैं, मालपुरा टोंक में एसडीएम बनने से पहले अमित कुमार चौधरी झालावाड़ के मनोहरपुरा थाना, डूंगरपुर के चिकली, हिंडोली बूंदी, आसवार झालावाड़ और नागौर में एसडीएम रह चुके हैं।
कब हुआ बवाल?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा कांग्रेस का दामन छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस घटना के समय अमित चौधरी ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। इन ग्रामीणों ने अपनी एक मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
pc- tv9