Navjot Singh Sidhu: नींबू हल्दी से कैंसर के इलाज का नुस्खा सिद्धू के लिए बना जी का जंजाल, मिला 860 करोड़ का नोटिस

इंटरनेट डेस्क। पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कैंसर के मामले में दिए गए बयान में बुरी तरह फंसते दिख रहे है। दरअसल, आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर का इलाज बताने के रूप में नींबू पानी, कच्ची हल्दी और दालचीनी का सेवन करने की सलाह देने को लेकर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने लेटर लिखकर 860 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है।

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने इस बाबत कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का 40 दिन में कैंसर की चौथी स्टेज की बीमारी खत्म करने का दावा किया है। सोसायटी ने कहा कि यह दावा कैंसर मरीजों को भ्रम में डाल रहा है। इसके कारण लोगों का एलोपेथी दवाइयों से भरोसा उठ रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू साल 2022 से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। नवजोत सिंह सिद्धू कहते भी हैं कि वह उस दौरान जेल में थे जब उन्हें नवजोत कौर की कैंसर की बीमारी का पता चला। नवजोत कैंसर की चौथी स्टेज पर थी। ऐसे में उन्होंने कैंसर को मात दी है। जो वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है।

pc- jansatta