Navratri 2024: अष्ठमी और नवमी तिथि आज, कन्या पूजन में नहीं दें आप भी उपहार में ये चीजें, नहीं तो....

इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार हैं और आज इसका समापन हो रहा है। आज अष्ठमी और नवमी एक साथ मनाई जा रही है। ऐसे में नवरात्रि का व्रत और माता रानी की पूजा का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब आप छोटी-छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन करते हैं।

नवरात्रि में भक्त अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं, जो कि इस साल 11 अक्टूबर यानी के आज है। इसी दिन अष्टमी-नवमी तिथि है। इसलिए शुक्रवार 11 अक्टूबर को ही अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जा रहा है। कन्या पूजन के दौरान लोग 2-10 वर्ष की छोटी-छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर आदरपूर्वक घर बुलाते हैं और भोजन के साथ साथ उन्हें उपहार भी देते है।

कन्याओं को क्या न दे उपहार में
छोटी कन्याओं को स्टील के बर्तन या प्लास्टिक की चीजें उपहार में नहीं देनी चाहिए
कांच की चीजें या नुकीली वस्तुएं भी नहीं दें
काले वस्त्र या काले रंग के रूमाल आदि भी न दें। लाल रंग की चुनरी या लाल वस्त्र भेंट कर सकते हैं

pc- abp news