NEET UG paper leak: सुप्रीम कोर्ट ने माना पेपर लीक हुआ, लेकिन कितने बड़े स्तर पर, जांच जारी

इंटरनेट डेस्क। नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब माहौल और गर्म होता दिख रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन कितने बड़े स्तर पर हुआ है इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं, सरकार ने भी माना कि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ हैं। 

मीडिया रिपोेटर्स की माने तो इससे पहले, जिन छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि 5 मई को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन यह रिजल्ट 4 जून को ही आ गया। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी आ गई कि नीट का पेपर मौजूद है और साथ ही उस पेपर की आंसर शीट भी मौजूद थी।

वकील ने कोर्ट से कहा कि शुरुआती तौर पर बिहार पुलिस के सामने जो तथ्य आए हैं, वह बड़े पैमाने पर पेपर लीक की ओर इशारा कर रहे हैं। इस परीक्षा में 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए, जिसमें से 6 एक ही सेंटर से थे। इस पर कोर्ट ने पूछा इसमें से ऐसे कितने छात्र थे, जिनको ग्रेस मार्क्स मिले थे, वकील ने जवाब दिया एक भी नहीं। वहीं  सरकार ने पहले बार कोर्ट में माना पेपर लीक हुआ है, सरकार ने कहा कि सिर्फ पटना में ऐसी शिकायत आई जिस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, छात्रों के वकील ने कहा कि ऐसे तथ्य सामने आ चुके हैं, जहां पर यह साफ हुआ है कि पेपर व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर लीक हुआ है।

pc- webdunia