Niti Aayog: विपक्ष की नहीं मानी ममता बनर्जी, नीति आयोग की बैठक में हाेंगी शामिल, हेमंत सोरेन भी....
- byShiv
- 27 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। बजट 2024 की घोषणा हो चुकी हैं और इसके साथ ही विपक्ष इसको लेकर नाराज भी है। ऐसे में बजट के बाद विपक्ष ने घोषणा की थी उससे जुड़े दलों के सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। लेकिन नीति आयोग की बैठक को लेकर अब विपक्ष के दलों का अलग-अलग रुख सामने आ रहा है। एक तरफ ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन जैसे विपक्षी दलों से जुड़े मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर बजटीय आवंटन सहित केंद्र द्वारा राज्यों से भेदभाव के मुद्दे को उठाना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है।

ममता बनर्जी जाएगी बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वो नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगी। ममता ने यह भी दावा किया है कि उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी नीति आयोग की बैठक का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, अभी तक हेमंत सोरेन की तरफ से इसको लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

हेमंत सोरेने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अपने पिछले दिल्ली दौरे के वक्त यह जरूर कहा था कि जब नीति आयोग की बैठक होगी तो वे राज्य से जुड़े मुद्दे को उठाएंगे। अभी होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि दिल्ली में 27 जुलाई यानी के आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी और बैठक कि अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत 2047 दस्तावेज पर चर्चा की जाएगी।
pc- aaj tak,amar ujala, bhaskar