Ashok Gehlot सरकार के समय बने इन दो जिलों को लेेकर आया अब ये बड़ा अपडेट, क्या Bhajanlal सरकार हटाएगी ये दर्जा?
- byEditor
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में जिलों का गठन किया था। इस दौरान गहलोत सरकार ने प्रदेश में 17 नए जिले बनाए थे। अब इनमें से दो जिलों का लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये हे कि पुलिस मुख्यालय ने दो जिलों दूदू और खैरथल-तिजारा ने अव्यवहारिक माना है।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को दूदू और खैरथल-तिजारा से पुलिस जिले का दर्जा हटाने की राय दी है। हालांकि अभी तक गृह विभाग की ओर से इन दोनों जिलों को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई राय पर अभी अन्तिम निर्णय नहीं लिया है। अभी विभाग की ओर से सभी नए रेवन्यू जिलों की समीक्षा की जा रही है।
इसके बाद ही इन दोनों जिलों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत सरकार में बने दूदू और खैरथल तिजारा जिले को लेकर पुलिस से टिप्पणी मांगी थी। इस पर पुलिस की ओर से अब अपनी राय दी गई है।
PC:aajtak
Tags:
- rajasthan news
- Rajasthan BJP
- BHAJANLAL GOVERNMENT
- Dudu and Khairthal-Tijara.removed
- Dudu and Khairthal-Tijara impractical by police
- Dudu and Khairthal Tijara districts latest news
- Bhiwadi is a big district.
- Dudu Khairthal no IPS
- new government removed SP from Dudu and Khairthal-Tijara
- bjp government removed SP from Dudu and Khairthal-Tijara