nz vs wi: न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, बने न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफल....

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के कप्तान व ओपनर टॉम लाथम ने शतकीय पारी के साथ कुछ नए रिकॉर्ड बना दिए। इस दौरान उन्होंने रचिन रविंद्र के साथ ऐतिहासिक साझेदारी को भी अंजाम दिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने जब अपना करियर शुरू किया था तब वो एक स्पेशलिस्ट टी20 बल्लेबाज के रूप में आए थे। अब उन्होंने अपना 14वां टेस्ट शतक लगा दिया है। उन्हें इस शतक के लिए 3 सालों का इंतजार करना पड़ा है। उनका आखिरी टेस्ट शतक 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में आया था।

इसी के साथ टॉम लाथम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वो न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए जिसने 6 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड में सबसे सफल टेस्ट ओपनर बनने का रिकॉर्ड भी बना दिया। इस मामले में उन्होंने महान पूर्व खिलाड़ी व भारत के कोच भी रह चुके जॉन राइट का रिकॉर्ड तोड़ा है। राइट ने ओपनर के तौर पर 5260 रन बनाए थे जिस रिकॉर्ड से लाथम पहले ही आगे निकल चुके थे। अब उन्होंने न्यूजीलैंड की जमीन पर भी बेस्ट ओपनर बनने का रिकॉर्ड बना दिया है।

pc- espncricinfo.com