Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी चूक, गृहमंत्री शाह ने अटैक को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस बीच सरकार ने गुरूवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने शिरकत की। ऑल पार्टी मीटिंग में इस हमले को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर विपक्षी दलों ने सरकार से कड़े सवाल किये और कहा, इंटेलिजेंस एजेंसियां कहां थीं?”

क्या कहा विपक्षी दलों ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्ष की बाते सुनकर गृह मंत्री अमित शाह ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई। उन्होंने कहा कि ‘अगर सबकुछ सही होता, तो हम यहां बैठे ही क्यों होते? जाहिर है कि कुछ चूक हुई है। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष को उठाए गए कदमों की जानकारी देना चाहते हैं और आश्वस्त करना चाहते हैं। अधिकतर राजनीतिक दलों ने इंटेलिजेंस चूक और वहां पर प्रॉपर सुरक्षा डेप्लॉयमेंट की बात उठाई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी पूछा कि उपर जहां घटना हुई वहां पर सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे। जिस पर सरकार की तरफ से बताया गया कि जनरली इस रूट को जून के महीने में खोला जाता है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है क्योंकि अमरनाथ यात्रा के यात्री यहां पर रेस्ट करते हैं।

लोकल टूर ऑपरेटर्स ने कर दिया ये काम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार की और से बताया गया की इस बार लोकल टूर ऑपरेटर्स ने सरकार को बिना बताए वहां पर टूरिस्ट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी और 20 अप्रैल से वहां पर पर्यटकों को ले जाना शुरू कर दिया। जिस बात की जानकारी लोकल अथॉरिटीज को नहीं थी इसी कारण वहां पर डेप्लॉयमेंट नहीं किया गया। क्योंकि इस जगह पर डेप्लॉयमेंट हर साल जून में होता है अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से ठीक पहले।

pc- apka rajasthan