Pahalgam Attack: होने वाला हैं कुछ बड़ा, रक्षा मंत्री ने की आर्मी चीफ से मुलाकात, फिर 40 मिनट तक पीएम के साथ की बैठक

इंटरनेट डेेस्क। पहलगाम हमले को लेकर सरकार अभी हर दिन कुछ ना कुछ नया करने की प्लानिंग में लगी हैं, इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ से मुलाकात की और लंबी मिटिंग की। उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

राजनाथ ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है, दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक गहन मंत्रणा हुई है। रक्षा मंत्री सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की है और पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन और स्थिति की जानकारी दी है।

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी का बेहद अलग रुख देखा जा रहा है, ऐसे में पूरी दुनिया में यह चर्चा है कि कुछ बड़ा होने वाला है और भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहा है, दिल्ली से लेकर बॉर्डर तक हाईअलर्ट देखने को मिल रहा है।

pc- lalluramnews.com