Pahalgam Attack: पूरी दुनिया ने पहलगाम अटैक को बताया आतंकी हमला, लेकिन पाकिस्तान कर दी फिर ये छोटी हरकत

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान सरकार ने पहलगाम हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। बता दें की मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, यह क्रूर हमला पहलगाम के पास मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुआ। इस घटना के बाद हर देश ने इसकी निंदा की। 

पाकिस्तान क्या बोला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं, हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

हमले के बाद क्या हुआ
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मृतक पर्यटकों के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष लाया गया, जहां शीर्ष नेतृत्व द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल कर हर संभव समर्थन की पेशकश की, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि भारत कायराना हरकत करने वालों को नहीं बख्शेगा और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा करने को प्रतिबद्ध है।

pc- ndtv