Pahalgam Attack: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी ने क्या कह दिया ऐसा की किया जा रहा उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल, हो रही उनके खिलाफ....

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले में 27पर्यटकों की मौत हो गई थी और उनमें से ही एक थे भारतीय नौसेना के अफसर लेफ्टिनेंट विनय नारवाल। अब उनकी पत्नी हिमांशी नारवाल के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इधर ट्रोलिंग पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि किसी महिला को उसके विचारों या निजी जीवन को लेकर निशाना बनाना किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है।

क्या कहा था हिमांशी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिमांशी ने जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए एक जज़्बाती अपील की थी। उन्होंने कहा था, मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि पूरा मुल्क विनय के लिए दुआ करे, जहां भी वो हों, सुकून में हों। और एक बात और मैं देख रही हूं कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। हम ऐसा नहीं चाहते। हम सिर्फ अमन चाहते हैं, सिर्फ अमन।

हो रही ट्रोल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिमांशी के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने उनके शांति संदेश की आलोचना की और उन्हें निशाना बनाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, लेफ्टिनेंट विनय नारवाल जी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नारवाल जी के एक बयान को लेकर जिस तरह सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय और अफसोसनाक है। आयोग ने आगे कहा, किसी भी महिला को उसके विचार या निजी जीवन के आधार पर ट्रोल करना नागवार है।

pc-ndtv.in