Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब दौरे को बीच में छोड़ भारत लौटे पीएम मोदी, सीसीएस की बैठक में होंगे शामिल, जवाब देने की तैयारी....

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो चुकी हैं, वहां के कई वीडियो और फोटोंज सामने आ रहे हैं जो दिल को कचोट रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सऊदी अरब दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए हैं, वे बुधवार को दिल्ली पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी के एयरपोर्ट पर आते ही एनएसए अजीत डोवाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ब्रीफिंग दी, प्रधानमंत्री मोदी अब जल्द ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे, उनकी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मीटिंग हुई, इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बातचीत भी हुई है, हालांकि अब प्रधानमंत्री मोदी लौट आए हैं, वे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में शामिल होंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग ली है।

इस तरह हुआ हमला
पहलगाम में मंगलवार को काफी पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह उनके जीवन की सबसे खौफनाक यात्रा होने वाली है, पहलगाम में आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और इसमें 26 लोगों की जान चली गई।

pc- abp news