Pakistan: बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, बता दिया ये बड़ा कारण
- byShiv sharma
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। अगले साल 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी होने जा रही हैं, इसके पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। जी हां बाबर आजम ने एक बार फिर से पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी थी, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है।
खबरों की माने तो बाबर आजम ने इस्तीफा देने के साथ ही इसका कारण भी बताया। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे अपनी खराब परफॉर्मेंस को जिम्मेदार बताया है और कहा कि वह बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। बाबर आजम ने देर रात की गई एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वे कप्तानी छोड़ रहे हैं।
pc- aaj tak