Pakistan: शहबाज के सामने ही मरियम ने UAE प्रेजिडेंट के हाथों पर रख दिए दोनों हाथ, फोटों देख पाकिस्तान में हुआ बवाल
- byShiv
- 09 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आज कल एक मुलाकात को लेकर बवाल मचा हैं और वो भी इतना खतरनाक की लोग तो फतेवे की मांग तक कर चुके है। जी हां यह मामला कोई छोटा नहीं एक सीएम की मुलाकात से जुड़ा है। बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज और यूएई प्रेजिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है।?
दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें मरियम यूएई प्रेजिडेंट के हाथ पर दोनों हाथ रखकर अभिभादन कर रही हैं। इस तस्वीर ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। पीटीआई समेत कई दलों के नेता और आम पाकिस्तानी भी इस मुलाकात को इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोगों तो यह तक आरोप है कि मुस्लिम महिला को किसी गैर मर्द से इस तरह नहीं मिलना चाहिए। कई लोग तो मौलवियों से
मरियम के खिलाफ फतवे की मांग कर रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को यूएई प्रेजिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद पाकिस्तान की यात्रा की पहुंचे थे। इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी और पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने उनकी मेहमान नवाजी की। अभिवादन के दौरान मरियम की शेख मोहम्मद से मुलाकात पाकिस्तान में चर्चा बटोर रही है। दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि मरियम यूएई प्रेजिडेंट के हाथ पर अपने दोनों हाथ रखकर मुस्कुरा रही हैं।
pc- hindustan