Pakistan: आप भी खा जाएंगे चक्कर अगर सुन ली पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत, जान ले अभी
- byEditor
- 16 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति वैसे ही बहुत खराब हैं और अब दिन रात और होते जा रही है। ऐसे में यहां आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है। जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है। दूसरी ओर महंगाई देश में कोहराम मचा रही है। अब एक बार फिर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा किया गया है। सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत 9.99 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 6.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है।
देश के फाइनेंस विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते पेट्रोल की नई कीमत 275.6 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की 283.63 रुपये प्रति लीटर होगी।
pc- yakimankagbu.ru