pakvseng: इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट से पहले बाबर आजम सहित तीन स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

इंटरनेट डेस्क। टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान इंग्लैंड से भी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार चुका है। वहीं दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव भी किए गए है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चयन समिति ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया है। नई सेलेक्शन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए रविवार को पाकिस्तान टीम का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की नाम शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद ये फैसला लिया है। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पारी की हार मिली थी।

इसके बाद पीसीबी की नई चयन समिति ने ये कड़ा कदम उठाया है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले पांच साल से पाकिस्तान टीम के अहम सदस्य रहे हैं। बाबर आजम ने साल 2023 से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है वहीं उनके बल्ले से कोई शतक भी नहीं आया।

pc- crictracker.com