Parenting Tips: टिप्सः बच्चों में अभी से डाले आप भी ये आदते, आगे चलकर बनेगा अच्छा इंसान

इंटरनेट डेस्क। आपके भी घर में बच्चे होंगे और आप भी उनका अच्छे संस्कार देने की कोशिश कर रहे होंगे। वैसे  कहा जाता है कि बचपन के संस्कार ताउम्र साथ रहते हैं, इसकी शुरुआत होती है बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने से। इन आदतों से न सिर्फ बच्चे पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल ग्रोथ भी कर पाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को कम उम्र से अच्छी आदतें सिखाई जाएं तो जानते हैं अच्छी आदतों के बारे मंे।

बच्चों को सिखाएं ये गुड मैनर्स 

आपको अपने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट सिखाना चाहिए, उसे रोजमर्रा के कामों को समय पर पूरा करने के लिए प्रेरित करें।

बच्चे को योग, डांस, एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करें

बच्चे को अपनी गलती स्वीकार करना सिखाना चाहिए, हालांकि किसी गलती पर बच्चे को बार-बार टोकने से बचना चाहिए

बड़ों का सम्मान करना सिखाना चाहिए

बच्चे को धन्यवाद, प्लीज, सॉरी, एक्सक्यूज मी जैसे शब्दों का महत्व पता होना चाहिए

pc - jagran