Paris Olympics 2024: अमन सहरावत ने कुश्ती में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, अब तक देश के नाम आ चुके है 6 मेडल

इंटरनेट डेस्क। भारत के लिए शुक्रवार का दिन भी पेरिस ओलंपिक में शानदार रहा। अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल दिलवाया है। यह कुश्ती में पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल रहा। इस मेडल को जीतने के बाद पीएम मोदी ने अमन सहरावत को खास अंदाज़ में बधाई दी।

भारतीय पहलवान ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता है। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच प्यूर्टाे रिको के डेरियन क्रूज़ के खिलाफ खेला था। मुकाबले में अमन ने 13-5 के शानदार स्कोर से जीत अपने नाम की।

अमन की इस जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हमारे पहलवानों को अधिक गौरव धन्यवाद! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से झलकती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाता है।

pc- hindustan