Paris Olympics 2024: हॉकी टीम के ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर नोटों की बारिश, जाने क्या मिला इनाम में...

इंटरनेट डेस्क। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल कि लिए टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया। टीम की शानदार परफॉर्मेंस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सारे खिलाड़ियों को कॉल कर बधाई दी। वहीं अब विजेता टीम पर इनामों की बारिश हो रही है। 

हॉकी इंडिया देगा 15-15 लाख रुपये
भारतीय हॉकी टीम को हॉकी इंडिया सहित कई राज्य सरकारों ने कैश अवॉर्ड देने की बात कही। हॉकी इंडिया ने टीम के हर प्लेयर के लिए 15-15 लाख रुपये अनाउंस किए। वहीं टीम के हर सपोर्ट स्टाफ को 7.5-7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी टीम को बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया।

हर प्लेयर को एक करोड़ रुपये
इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जीत पर टीम को बधाई दी। साथ ही घोषणा की कि उनकी सरकार पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा रहे राज्य के हर एक हॉकी प्लेयर को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी।

pc- hindnow.com